छत्तीसगढ़राज्य

फ्लावर शो देखने उमडे हजारों लोग

फ्लावर शो देखने उमडे हजारों लोग

भिलाई। मैत्री बाग भिलाई में रविवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग द्वारा फ्लावर शो का आयोजन किया गया। इस दौरान मैत्री बाग में रंग बिरंगे फूलों की सजावट के साथ ही आकर्षक कलाकृतियां बनाई गई। मैत्री बाग पहुंचे प्रकृति प्रेमी और पर्यटकों के लिए उत्साह का माहौल रहा। फ्लावर शो के बीच पर्यटक फूलों से बने मनमोहक कलाकृतियों के साथ सेल्फी खींचते दिखे। वहीं इस दौरान सलाद की भी आकर्षक डिजाइन देखने को
मिली। फ्लावर शो के मुख्य अतिथि संयंत्र के निर्देशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने फ्लावर शों में लगाये गये स्टाल एवं रंगोली तथा बेहद आकर्षक
रूप वाले सजावटों का ईडी वक्र्स अंजनि कुमार, ईडी विपिन कुमार गिरी, अशोक पंडा, ईडी पीएंडए पवन कुमार, विजय शर्मा, दिनेश कुमार, विजय पाठक, शिखा दुबे, सुजाता भगत, आर के साहू, अमरेश कुमार, यशवंत साहू के साथ अवलोकन किया और इस दौरान पानी में बनाये गये थ्री डी रंगोली के साथ ही अत्यधिक लंबाईवाली लगभग आठ किलो की लौकी, के अलावा बडे आकार का जिमी कांदा, रामफल के साथ ही बडे आकार वाले कई प्रकार के फूलों की जमकर सराहना की। अनिर्बानदास गुप्ता ने कहा कि फलावर शो में दिन प्रतिदिन बढती जनभागीदार फलावर शों की सफलता को रेखांकित करती है कि प्राकृति और पर्यावरण के प्रति लोगों का प्रेम बढा है, साथ ही लोग प्राकृति, पर्यावरण संरक्षण जैसे अन्य विषयों पर गंभीर हो गये है आज और आज के इस फ्लावर शों की सफलता भी इस बात का द्योतक है जिसे आगे बढने के लिए भिलाई बिरादरी कृतसंकल्पित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्यपालन निर्देशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा क फ्लावर शों की प्रसिद्धी और लोगों की उपस्थिति हमें प्राकृति के संरक्षण एवं संवर्धन में और भी अधिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है और हमारा विभाग इसे एक ध्येय मानकर निरंतर कार्य कर रहा है।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा फ्लावर शो के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें पल्लवी रजत, बारामाते को विनर ऑफ द शों एवं रवि बंसोड को रनर अॅाफ द शो घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त बडी संख्या में सांत्वना पुरस्कार भी अतिथियों द्वारा वितरित किया गया।
इस दौरान आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में सेक्टर 10 हायर सेकण्डरी स्कूल के छात्राओं द्वारा जहां स्वागत गान, भिलाई विद्यालय की छात्राओं द्वारा बेहद ही मनमोक छत्तीसगढी डांस, खुर्सीपार बीएसपी स्कूल की छात्राओ द्वारा छत्तीसगढी नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि एवं उपस्थितजन समुदाय ने इसे काफी सराहा और कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रियो सेन ने किया। आयोजित कार्यक्रम के निर्णायकों की भूमिका में सुजाता भगत, सुरजीत मलिक, यशवंत साहू, सुमिता सरकार, सरोज झा, पी पी राय, नितिन कनिकदले, राजेश शर्मा, उमाशंकर राव की उल्लेखनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर ईडी वक्र्स अंजनि कुमार, ईडी विपिन कुमार गिरी, अशोक पंडा, ईडी पीएंडए पवन कुमार, विजय शर्मा, दिनेश कुमार, विजय पाठक, शिखा दुबे, सुजाता भगत, आर के साहू, अमरेश कुमार, यशवंत साहू, जनसंपर्क विभाग के महाप्रबंधक प्रशांत तिवारी, बीएसपी प्रवर्तन विभाग के बलराम शुक्ला,
जनसंपर्क विभाग के तरसेम सिंह, कांग्रेस नेत्री श्रीमती गुरमीत धनई, भाजपा नेता दुर्गा सेंगर, मनोज ठाकरे सहित बडी संख्या में प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एन के जैन, पी पी राय, ए के बंजारा, एस के गुप्ता, गफ्फार खान, आरिफ खान,संदीप नायडू, योगेश चंद्राकर सहित बडी उद्यानिकी विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा हजारों दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button