प्रदेश में इस दिन आ सकते हैं उपराष्ट्रपति धनखड़, निर्वाचित विधायकों काे संसदीय व्यवहार और नियम प्रक्रिया से करेंगे ट्रेन
राज्य की 6वीं विधानसभा के लिए नव निर्वाचित विधायकों काे संसदीय व्यवहार, नियम प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा
रायपुर: उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला 20-21 जनवरी को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। राज्य की 6वीं विधानसभा के लिए नव निर्वाचित विधायकों काे संसदीय व्यवहार, नियम प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 20-21 जनवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विधायकों काे ट्रेन करने के लिए उपराष्ट्रपति धनखड़ और लोकसभा स्पीकर बिड़ला आमंत्रित किए गए हैं।
नई विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के करीब 50 विधायक पहली बार चुनकर आए हैं। इन्हें 5 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले सदन की नियम प्रक्रिया से प्रशिक्षित करने की योजना है। इसके तहत स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने 20-21 जनवरी को दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है। इसके उद्घाटन और अलग-अलग सत्रों को संबोधित करने राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है।
इनमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, डॉ.मनसुख मांडविया के साथ इसमें एमपी, यूपी के विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल हैं। सभी संसदीय व्यवहार, प्रश्न और चर्चा के अन्य तरीकों पर वक्तव्य देंगे. इससे पहले बजट सत्र के लिए आनलाइन प्रश्न, शुन्य काल, ध्यानाकर्षण सूचना लगाने की प्रक्रिया से अवगत कराने एक दो दिन में विधायकों को वर्चुअल ट्रेनिंग का भी आयोजन किया जा रहा है।