Hindi newsअपराधमध्य प्रदेशमध्यप्रदेशराज्य
पत्थरों से कुचलकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपियों का नहीं मिला कोई सुराग…
दमोह: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खजरी मुहल्ला में 18 वर्षीय युवक को बेरहमी से पत्थरों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया। युवक का नाम अंकुश राय बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
जांच में जुटी पुलिस-
मौके पर एएसपी संदीप मिश्रा सीएसपी अभिषेक तिवारी भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। घटना आज सुबह करीब 5 और 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। सिटी कोतवाली थाना पुलिस घटना के संबंध में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा की जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, अज्ञात हत्याकांड के आरोपी कोई सुराग नहीं मिला है।