तनाव के प्रबंधन पर चिकित्सको द्वारा रायपुर में कार्यशाला का आयोजन

छत्तीसगढ़ ISAR, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ शाखा, RSOPARB, हार्टफुलनेस एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के संयुक्त तत्वाधान से टेलीमेडिसिन हॉल, पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में चिकित्सको, मरीजों एवं उनके परिजनों को दैनिक जीवन में होने वाले मानसिक तनाव से बचाव के लिए कार्यशाला दिनांक 4, 5 एवं 6 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया है, जिसका उद्घाटन समारोह दिनांक 6/10/2024 को होगा,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर डॉ. तृप्ति नागरिया, डीन मेडिकल कॉलेज रायपुर, डॉ अलोक अग्रवाल डीन (अकादमिक) एम्स रायपुर, डॉ एस बी एस नेताम संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक भीम राव अंबेडकर अस्पताल रायपुर एवं डॉ. राकेश गुप्ता अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आई एम ए. रहेंगे और इस कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में डॉ. प्रज्ञा सूर्यवंशी सचिव ISAR, डॉ. ज्योति जायसवाल सचिव RSOPARB एवं डॉ. दिग्विजय सिंह सचिव छत्तीसगढ़ आई एम ए उपस्थित रहेंगे
इस कार्यक्रम मे वक्ता के रूप में डॉ. मनीष कुलकर्णी डायरेक्टर धन्वंतरि अस्पताल पुणे, डॉ. हरेश मेहता वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ लीलावती हॉस्पिटल मुम्बई, एवं डॉ. प्रज्ञा सूर्यवंशी, निःसन्तानता विशेषज्ञ.
इस कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने,अपने सोच को कार्यक्षेत्र और दैनिक जीवन के तनाव से बचा कर उसे सकारात्मक सोच की दिशा में प्रेरित करने के विभिन्न तरीको को एवं ध्यान के माध्यम से अपने जीवन और आस पास के माहौल को कैसे हम अपने अनुरूप कर सकते है इस पर व्याख्यान दिया जाएगा।