Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्यस्वास्थ्य

रायपुर में तनाव प्रबंधन एवं समग्र स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन

रायपुर: पं जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के टेलीमेडिसन हाल मे “इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडकशन”, ”इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रायपुर शाखा”, “रायपुर सोसाइटी ऑफ पेरीनैटोलॉजी एण्ड रिप्रोडकटीव बायोलॉजी” एवं “हार्टफुलनेस” के संयुक्त तत्वावधान मे तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 4 से 6 अक्टूबर तक किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों, मरीजों और परिवारजनों मे तनाव से निपटने की क्षमता और समग्र स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना था।

इस कार्यशाला का उदघाटन 6 अक्टूबर को टेलीमेडिसन हाल मे आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. तृप्ति नागरिया, डॉ. आलोकचंद्र अग्रवाल, डॉ. एस बी एस नेताम एवं डॉ. राकेश गुप्ता थे। इस कार्यक्रम के अतिथि वक्ता डॉ. हरेश मेहता ने समय के सदुपयोग और लाइफस्टाइल मे सकारात्मक बदलाव पर अपने विचार रखे। डॉ स्नेहल देशपांडे ने तनाव प्रबंधन और इससे गर्भावस्था मे होने वाले अनुकूल प्रभाव पर अपने अनुभव और शोध पर अपने बहुमूल्य विचार रखें।

Workshop on Stress Management and Holistic Health held in Raipur
Workshop on Stress Management and Holistic Health held in Raipur

इस कार्यशाला मे मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने, कार्यक्षेत्र और दैनिक जीवन मे तनाव से बचाव और ध्यान के माध्यम से अपने जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । डायरेक्टर, हार्टफुलनेस सोसाइटी डॉ. मनीष कुलकर्णी ने स्वभाव के लचीलेपन और उसके स्वास्थ्य पर प्रभाव पर बहुत शानदार व्याख्यान दिया। डॉ. प्रज्ञा सूर्यवंशी द्वारा तीन सत्रों मे ध्यान का अभ्यास कराया। उन्होंने स्त्रीरोग के संबंध में तनाव के प्रभाव पर अपनी बात रखी। डॉ. अनूप वर्मा, डॉ. बिसेन, डॉ. आशा जैन, डॉ. संगीता सिन्हा, डॉ. ओंकार खंडवाल, डॉ. अरविन्द नेरल, डॉ. जय लालवानी, डॉ. सुषमा वर्मा, डॉ. मोनिका पाठक, डॉ. स्मित श्रीवास्तव, डॉ. राका शिवहरे डॉ. सरिता अग्रवाल, डॉ. प्रतिभा शाह, डॉ. प्रज्ञा, डॉ. ज्योति, डॉ. दिग्विजय विभिन्न सत्रों मे चेयर पर्सन के रूप मे सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम मे करीब 150 चिकित्सकों और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने अलग अलग सत्रों मे सहभागिता की। सभी ने ध्यान सत्र का भरपूर अनुभव किया और मेडिकल कॉलेज रायपुर मे प्रथम बार किए गए इस आयोजन की प्रशंसा की।

Workshop on Stress Management and Holistic Health held in Raipur
Workshop on Stress Management and Holistic Health held in Raipur

डॉ. प्रज्ञा सूर्यवंशी एवं डॉ. ज्योती जायसवाल द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। डॉ. दिग्विजय सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मेडिकल कॉलेज कॉलेज, आंबेडकर हॉस्पिटल, स्त्रीरोग विभाग के पी. जी. और कर्मचारियों के साथ एस एम सी हॉस्पिटल के स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी कार्यशाला के समन्वयक डॉ. ज्योति जायसवाल, डॉ. प्रज्ञा सूर्यवंशी एवं डॉ. दिग्विजय सिंह द्वारा दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button