Hindi newsराजस्थानराज्यविविध

टीम भावना के साथ काम कर जिले के सर्वांगीण विकास को गति दें- केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री

जयपुर: केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को अलवर कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिये कि टीम भावना के साथ समन्वित प्रयासों से जिले के सर्वांगीण विकास को गति देवे व आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निराकरण किया जावे।
मंत्री श्री यादव ने अलवर शहर के वेस्ट मैनेजमेंट, पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता की समीक्षा कर नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि वर्षा ऋतु में नालों आदि की सफाई कार्य हेतु संसाधनों में इजाफा करे जिसमें 6 जेसीबी मशीन व 12 टै्रक्टर व अन्य संसाधन आवश्यकतानुसार लेकर  8 जुलाई से सफाई का विशेष अभियान प्रारम्भ करे।
उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में सिंगल यूज प्लास्टिक एक बडी बाधा है अतः नगर निगम सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन, संग्रहण एवं विक्रय पर कडाई से लगाम लगाने हेतु कार्रवाई करें। साथ ही आमजन को जागरूक करें कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को व्यवहार में लाए। उन्होंने निर्देश दिये कि शहर के ऐसे स्थानों को चिन्हित करे जहां पर लोगों द्वारा कचरा फैलाया जाता है वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर कचरा फैलाने व्यक्तियों को सार्वजनिक किया जाए।
केंद्रीय वन, पर्यावरण मंत्री ने कहा कि शहर की स्वच्छता, वेस्ट मैनेजमेंट आदि में सुधार हेतु निर्देश दिये कि नगर निगम महापौर व आयुक्त 6 जुलाई को इन्दौर जाए जहां नगर निगम इन्दौर के अधिकारियों से स्वच्छता में नम्बर वन बने रहने के लिए किए जा रहे कार्यों आदि की जानकारी लेवे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि एनसीएटी योजना व कचरा निस्तारण प्रबंधन हेतु केन्द्र सरकार के विभागीय अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भिजवाए।
उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि अलवर जिला वाणिज्य एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अग्यारा स्थित एसटीपी के परिशोधित जल (ट्रिटेड वाटर)  का उपयोग औद्योगिक उपयोग में लिया जावे जिससे एमआईए क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों द्वारा उपयोग में लिया जा रहा भूजन बचाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में वार्डवार बैठक भी लेवे। उन्होंने निर्देश दिये कि शहर के सुलभ शौचालय साफ रहे।
उन्होंने कहा कि अलवर शहर में परिस्थिति के संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पुराना भूरासिद्ध मंदिर के पास मातृवन विकसित कराया जाएगा जिसकी शुरूआत 7 अगस्त को बडी संख्या में पौधे लगाकर की जाएगी।  उन्होंने पेयजल, विद्युत, नगर विकास न्यास, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का संचालन समन्वित रूप से टीम भावना के साथ करें।
इस दौरान नगर निगम महापौर श्री घनश्याम गुर्जर, अलवर जिला कलक्टर श्री आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
आमजन से किया संवाद – पौधारोपण कर पर्यावरण दिया संरक्षण का दिया संदेश
केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को प्रातः अलवर शहर के अम्बेडकर नगर में स्थित पार्क में पहुंचकर सैर पर आये लोगों से संवाद किया।
केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री यादव ने भ्रमण कर रहे लोगों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि अलवर का सांसद होने के नाते आमजन की भावना के अनुरूप अलवर जिले को आगे बढाने के साथ-साथ विकास कार्यों को गति देने काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने आमजन से आह्वाहन किया कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति न केवल मां के नाम का पेड लगाए बल्कि उसकी सार संभाल भी करें तथा अपने आसपास के व्यक्तियों को भी पेड लगाने हेतु प्रेरित करें। इस दौरान प्रबुद्ध व्यक्ति एवं आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button