Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्यविविध
सखी सेंटर में महिला ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस…

कांकेर: जिले के सखी वन स्टॉप सेंटर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। यह मामला आदर्श पुलिस थाना केंद्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास एक महिला लोगों से पैसा मांग रही है। जिसके बाद पुलिस ने महिला को सखी वन स्टॉफ सेंटर छोड़ दिया था। वहीं आज सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो महिला कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला कोंडागांव जिला के विश्रामपुरी कलगांव की रहने वाली है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है।