छत्तीसगढ़

कौन है देवेंद्र प्रताप सिंह, जिन्हें छत्तीसगढ़ से बनाया गया राज्यसभा उम्मीदवार

देश में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव की तैयाारियां हो रही है। वहीं,दूसरी तरफ राज्यसभा में 56 सीटें खाली हो रही है। इसके लिए 27 फरवरी को चुनाव की तारीख रखी गई है।(Who is Devendra Pratap)15 फरवरी के दिन नामांकन भरने की आखिरी तारीख है। इसके लिए बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

दरअसल, राज्यसभा की 56 सीटों के लिए विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनाव में एक सीट छत्तीसगढ़ राज्य की भी है।(Who is Devendra Pratap) इसके द्विवार्षिक चुनाव के लिए राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को प्रत्याशी के तौर पर चुना है।

 

Read more : आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस में निष्कासित,पार्टी के खिलाफ बयान बाजी पर कार्रवाई

 

कौन है देवेंद्र प्रताप सिंह

देवेंद्र प्रताप सिंह एक राजनीतिज्ञ हैं जिन्हें भाजपा ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में चुना है।राजा देवेंद्र प्रताप सिंह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले हैं। राजा देवेंद्र प्रताप सिंह रायगढ़ के महाराजा चक्रधर सिंह के प्रपौत्र हैं। महाराजा चक्रधर सिंह बेहद नामचीन हस्ती हैं, इन्हीं के नाम से रायगढ़ में देशभर में प्रसिद्ध चक्रधर समारोह होता है। वे रायगढ़ के जिला पंचायत सदस्य,रेल मंत्रालय के रेलवे हिन्दी सलाकार समिती के सदस्य, बिलासपुर संभाग के जनजाति गौरव समाज के अध्यक्ष, जनजाति सुरक्षा मंच जिला रायगढ़ के संयोजक, और जिला गोंड़ समाज रायगढ़ के संरक्षक हैं। उन्होंने राजनीति में विभिन्न पदों पर काम किया है और उच्च शिक्षा प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button