Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्य
कुत्तों के आतंक से वार्डवासी हुए परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई…

रायपुर: ब्राह्मणपारा में कुत्तों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन शिकायत बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, इसकी लिखित शिकायत हुए एक माह से अधिक दिन हो चुके हैं। बीते 3 जनवरी को निगम आयुक्त के पास लिखित शिकायत के बाद भी निगम की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बता दें कि इस मामले की शिकायत के 50 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नगर निगम कुछ नहीं कर रहे है। निगम से हरी सिंह बोहरा का कहना था कि निगम केवल नसबंदी के लिए कुत्ते ले जाते है। नसबंदी के बाद कुत्ते को उसी जगह में छोड़ दिया जाता है।