दूसरी बार पैरंट्स बनने वाले हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा! एबी डी विलियर्स ने किया कंफर्म
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं, और इस खबर की पुष्टि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने की है।(Virat and anushka news) एबी डी विलियर्स ने एक यूट्यूब लाइव सेशन के दौरान इस खबर को साझा किया और बताया कि विराट इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, जिसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं खेले। यह खबर सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गई है। विराट और अनुष्का पहले से ही एक बेटी, वामिका के पेरेंट्स हैं और अब वे अपने दूसरे बच्चे के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
विराट कोहली के पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी एबी डिविलियर्स ने एक यूट्यूब लाइव में विराट को लेकर कहा, ‘मुझे बस इतना पता है कि वह ठीक हैं.(Virat and anushka news) वह अपनी फैमिली के साथ थोड़ा समय बिता रहे हैं, यही वजह है कि वह पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं. मैं और कुछ कंफर्म नहीं कर सकता.’
एबी डिविलियर्स ने कंफर्म की खबर
एबी डिविलियर्स ने आगे विराट के दूसरी बार पिता बनने की खबर को कंफर्म करते हुए कहा- ‘हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है. यह फैमिली का टाइम है और चीजें उनके लिए अहम हैं. अगर आप खुद के लिए सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रखते कि आप यहां क्यों हैं. मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्रायरिटी फैमिली है आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते. हम उन्हें मिस करते हैं, लेकिन उन्होंने सही फैसला लिया है.
Read more: महतारी वंदन योजना : जाने कब से भरा जाएगा फॉर्म, क्या है नियम