ग्राम खिलोरा बना बीमा ग्राम: ऐतिहासिक पहल का आयोजन
ग्राम खिलोरा ने वर्ष 2023-24 में पहला “बीमा ग्राम” बनने का गौरव प्राप्त किया, जिसे LIC के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस उपलब्धि के पीछे श्री विमल तिवारी और श्रीमती संगीता तिवारी के जबरदस्त प्रयासों का अहम योगदान रहा। उनके अथक परिश्रम और समर्पण ने ग्राम खिलोरा को इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचाया।
इस अवसर पर LIC द्वारा ग्राम विकास के लिए ₹50,000 की धनराशि प्रदान की गई। इस धनराशि का उपयोग ग्राम पंचायत खिलोरा द्वारा स्कूल शेड में पावर ब्लॉक लगाने के लिए किया जा रहा है। यह कार्य न केवल स्कूल के बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा, बल्कि पूरे गांव के लिए भी लाभकारी साबित होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के नाम:
श्रीमती चित्ररेखा सुरेन्द्र ध्रुव, सरपंच, ग्राम खिलोरा
श्री गौकरण साहू, उपसरपंच, ग्राम खिलोरा
श्री लीलाधर तिवारी, जनपद सदस्य, अभनपुर
श्रीमती संतोषी रामेश्वर बंजारे, सरपंच, ग्राम सोनपैरी
श्री पुरुषोत्तम लाल ध्रुव, सरपंच, ग्राम खुड़मुड़ी
कार्यक्रम में LIC के अधिकारियों का विशेष योगदान रहा:
श्री प्रदीप साहू, LIC अधिकारी
श्री राहुल कहार, LIC अधिकारी
श्री सुनील सतनामी, LIC अधिकारी
श्री गोपाल सरकार, विकास अधिकारी
यह कार्यक्रम गांव के विकास की दिशा में एक नई पहल और ग्रामीण समुदाय के सशक्तिकरण का प्रतीक है। बीमा ग्राम योजना न केवल वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि गांवों के समग्र विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।