
रायपुर: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रायपुर पहुंच गये हैं. स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया. उसके बाद उप-राष्ट्रपति सीधे राजभवन के लिए रवाना हो गए.
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 6वा विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम का आज से होने जा रहा है. सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की शुभारंभ उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड के मुख्य आतिथ्य में होगा. दो दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज लोग शामिल होंगे.
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय विजय शर्मा और अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष का उद्बोध भी होगा. इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल होंगे.