रायपुर में 1 अप्रैल को रहेगी उत्कल दिवस की धूम, सांस्कृतिक दल और संबलपुरी नृत्य की देंगे प्रस्तुति…

रायपुर: ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ राज्य के ओडिया भाषी लोगों के लिए 1 अप्रैल का दिन महत्वपूर्ण होने वाला है। राज्य के सर्व ओड़िया समाज एवं उत्कल सांस्कृतिक परिषद रायपुर, इस साल 01 अप्रैल को ओडिशा राज्य का 89वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मुख्य अतिथि होंगे और मुख्यमत्री विष्णुदेव साय अध्यक्षता करेंगे।
बता दें की, छत्तीसगढ़ शासन के सभी मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, रायपुर सांसद, रायपुर शहर के विधायक एवं रायपुर नगर निगम के महापौर उपस्थित होंगे। यह कार्यक्रम विधायक पुरन्दर मिश्रा के मार्गदर्शन में होगा। वहीं कार्यक्रम 01 अप्रैल को रात्रि 8 बजे गवर्नमेंट स्कूल, छोटापारा, रायपुर में आयोजित होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक दल उडिया गीत, भजन, ओडिशी नृत्य एवं संबलपुरी नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
बता दें कि 01 अप्रैल 1936 को भाषा के आधार पर राज्य गठन की स्थापना दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में उत्कल दिवस मनाने का एक प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़िया उडिया समाज के निवासियों के बीच एकता की भावना को प्रोत्साहन देना है। प्रतिवर्ष इस दिन अनेक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।