उत्तर प्रदेश

रद्द की गई यूपी पुलिस भरती परीक्षा, 6 महीने बाद दोबारा होगी परीक्षा

उत्तरप्रदेश पुलिस परीक्षा पेपर लीक होने की खबरों के बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने बीते 17 व 18 फरवरी को आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त कर दिया है।(UP Police exam cancelled) इसके साथ ही छह महीने के अंदर एक बार फिर से ये परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

 

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुनः परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।(UP Police exam cancelled)युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

बता दें कि, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबरों के बाद मामले में अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले की जांच एसटीएफ़ को सौंप दी गई है। दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। वही सीएम योगी ने भी कहा है कि, युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

 

Read more : असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, मूर्ति को किया खंडित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button