Hindi newsRaipurSportsएंटरटेनमेंटखेलछत्तीसगढ़मनोरंजनराज्यविविध

अध्यक्ष और युवा मंडल प्रभारी के निर्देशन में होगा “अकाग्रवाल प्रीमियर लीग 2.0- कुछ कर दिखाना है” कार्यक्रम आयोजन, विभिन्न शहरों के युवा क्रिकेट के मैदान में भिड़ेंगे…

रायपुर: इस साल भी अग्रवाल युवा मंडल रायपुर द्वारा ओडिशा बंगाल कैरियर के सहयोग से ‘अग्रवाल प्रीमियर लीग 2.0 कुछ कर दिखाना है’ का आयोजन किया जा रहा है। युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल और युवा मंडल प्रभारी सुभाष अग्रवाल के निर्देशन में यह कार्यक्रम का आयोजन होगा।

2 दिवसीय यह टूर्नामेंट शनिवार 24 और 25 फरवरी 2024 को, नेटफ्लिक्स क्रिकेट क्लब राजेंद्र नगर में आयोजित किया जा रहा है। युवा मंडल महामंत्री सीएस सौरभ अग्रवाल ने बताया कि इस साल रायपुर अग्रवाल सभा की विभिन्न समितियों के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों से भी अग्रवाल युवाओ की 24 टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे. जिसमें भिलाई, धमतरी, बसना, राजनांदगांव जैसे अन्य शहरों से टीम आएगी।

इस कार्यक्रम के व्यवस्थित संचालन के लिए एक 7 सदस्य समिति गठित की गई है। जिसमें युवा मंडल के साथी अपनी भूमिकाएं निभा रहे है, साथ ही दर्शकों का भी ध्यान रखते हुए विभिन्न मनोरंजन और खाने के स्टॉल भी लगाए जायेंगे।

प्रचार प्रसार प्रभारी आयुष मुरारका ने बताया इस टूर्नामेंट में विभिन्न पुरस्कार भी दिए जाएंगे। साथ ही मैन ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बोलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड भी दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि, सोमवार 19 फरवरी 2024 को अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, युवा मंडल प्रभारी सुभाष अग्रवाल, ओडिशा बंगाल कैरियर लिमिटेड के रवि अग्रवाल और अग्रवाल सभा के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों समेत जर्सी प्रायोजकों, ट्रॉफी प्रायोजकों की उपस्थिति में ट्रॉफी अनावरण एवं मैच की समय सारिणी तय की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button