Hindi newsRaipurएंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़राज्य

आंजनेय विश्वविद्यालय में “उड़ान 2024 ” कार्यक्रम का आगाज…

विकसित भारत के निर्माण में हो विद्यार्थियों की भूमिका -मुख्यमंत्री साय
वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों की रचनात्मकता निखारने का मंच प्रदान करता है -शिक्षा मंत्री अग्रवाल

रायपुर: आंजनेय विश्वविद्यालय के दोप दिवसीय वार्षिक उत्सव “उड़ान 2024” शुक्रवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। आज हम विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है। मुझे उम्मीद है यह विश्वविधालय शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगा। साथ ही विकसित भारत के निर्माण में यहां के विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों में लक्ष्य हासिल करने का जुनून होना चाहिए। वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करता है। विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य “विद्या परम बलम” है जिसका उद्देश्य ही समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की पहुँच को सुनिश्चित करना है। जिसके लिए हमारा विश्वविद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है। वर्षभर विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। वहीं मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

"UDAN 2024" programme begins at Anjaneya University.
“UDAN 2024” programme begins at Anjaneya University.

आंजनेय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री अभिषेक अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव को स्मृति चिह्न भेंट किया।
कार्यक्रम में आरंग विधायक श्री गुरु खुशवंत साहिब , छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कर्नल उमेश कुमार मिश्रा, एसबीए सोसाइटी के अध्यक्ष श्री जितेंद्र नाहर , विश्वविद्यालय की प्रति कुलाधिपति श्रीमती दिव्या अग्रवाल,कुलपति डॉ टी रामाराव, डायरेक्टर जनरल डॉ. बीसी जैन, प्रति कुलपति सुमित श्रीवास्तव, समस्त डीन, समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। उड़ान 2024 का आगाज संगीत व नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ आंजनेय विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव उड़ान 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा लोक संगीत के साथ फिल्मी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। वहीं फैशन शो का भी आयोजन किया गया।

उड़ान 2024 में शनिवार को जानी मानी गायिका आस्था गिल अपनी प्रस्तुति (लाइव परफॉर्मेंस) देंगी।

इन गानों पर झूमे विद्यार्थी –
ग्रुप डांस – स्काई डांस ग्रुप
बस्तरीय गाना
सोन मछरी
मन के समंदर में तऊरथस

हिंदी गाने –
ग्रुप डांस – नीचे पान की दुकान ऊपर गोरी का मकान
इन आखों की मस्ती के मस्ताने हजारों है…

घूमर घूमर ….

"UDAN 2024" programme begins at Anjaneya University.
“UDAN 2024” programme begins at Anjaneya University.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button