UCC ड्राफ्ट को कैबिनेट से मिली हरी झंडी,अब विधानसभा की बारी

मुख्यमंत्री आवास पर UCC के ड्राफ्ट चल रही बैठक में खत्म हो चुकी है। सीएम धामी की अध्यक्षता में UCC ड्राफ्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इस बैठक में पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, रेखा आर्य, प्रेमचंद अग्रवाल धन सिंह रावत मौजूद रहे।अब आने वाली छह फरवरी को आयोजित विधानसभा सत्र में यूसीसी का विधेयक पेश किया जाएगा।
उत्तराखंड में कैबिनेट की 24 घंटे के भीतर दूसरी बैठक हुई. इस बैठक में सरकार बहुप्रतीक्षित यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर चर्चा की गई। इससे पहले समान नागरिक संहिता का प्रस्ताव शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में लाने की चर्चा थी. लेकिन इस बैठक में इस प्रस्ताव को नहीं लाया गया था।
मांगे गए थे सुझाव
UCC पर ड्राफ्ट तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने समिति का 3 बार कार्यकाल बढ़ाया था। इस दौरान CM ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से UCC को लेकर सुझाव मांगे थे।