JP अस्पताल पहुंचे दो खूंखार आतंकी, सीसीटीवी कैमरे से की जा रही निगरानी…
भोपाल: राजधानी भोपाल का शासकीय जय प्रकाश अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में बीमारी के चलते देर रात दो खूंखार आतंकी अबू फैजल और कमरुद्दीन को भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। करीब तीन दिनों से जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में अस्पताल परिसर में आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
प्राइवेट वार्ड में भर्ती होने के कारण अंदर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस की निगरानी में ही डॉक्टरों को पूरी जांच के बाद वार्ड में एंट्री दी जा रही है। जेल अधिकारियों ने बताया कि अबू फैजल प्रतिबंधित इस्लामिक आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन से भी जुड़ा हुआ था।
बता दें कि साल 2013 में अबू फैजल खंडवा जेल से भाग निकला था। साथ ही चार पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर उनके हथियार भी लूटे थे। दिसंबर 2023 में एनआईए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।