Hindi newsकैरियरमध्य प्रदेशमध्यप्रदेशराज्यविविधस्वास्थ्य
खदान में गिरी ढाई साल की मासूम बच्ची की मौत, बच्ची को बचाने मां ने लगाई छलांग…
मध्य प्रदेश: ग्वालियर के एक खदान में गिरने से ढाई साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं बच्ची को बचाने मां ने भी खदान में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाया।
बता दें की, घटना 10 मार्च किशन बाग बहोड़ापुर इलाके की है। जहां ढाई साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते गांव के एक खदान में गिर गई और दल-दल के बीच वह फंस गई। बच्ची को गिरने का पता चलते ही उसकी मां ने भी पीछे से छलांग लगा दी। जब आसपास के लोगों ने देखा तो एक दूसरे का हाथ पकड़कर महिला को बचा लिया गया।
बताया जा रहा है की मासूम कीचड़ में पूरी तरह फस चुकी थी, करीब 20 मिनट टटोलने के बाद बच्ची की शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।