टीवी के राम-सीता और लक्षमण 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन दर्शकों के देंगे खास तोहफा, अरुण गोविल ने की घोषणा….
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी जिसके लिए देशभर के लोग इस एतिहासिक दिन के लिए पलके बिछाए बैठे हैं

उत्तर प्रदेश: देशभर में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं। उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी रामलला के स्वागत के लिए तैयार है। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी जिसके लिए देशभर के लोग इस एतिहासिक दिन के लिए पलके बिछाए बैठे हैं। इसी बीच टीवी इंडस्ट्री के राम-सीता और लक्ष्मण ने भी इसकी तैयारी कर ली है।
टीवी के राम-सीता और लक्ष्मण ने कर ली 22 जनवरी की तैयारी-
वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले टीवी के राम और सीता और लक्ष्मण अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आए हैं. हाल ही में अरुण गोविल ने एक ट्वीट कर बताया है कि बहुत जल्द वह ‘हमारे राम आए हैं’ गाना लेकर आने वाले हैं.
सोनू निगम की आवाज में रिलीज होगा गाना-
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘चलो भगवान राम, सीत और लक्ष्मण का अयोध्या में स्वागत करते हैं. सोनू निगम की आवाज में गाया हुआ गाना ‘हमारे राम आए हैं’ रिलीज होने वाला है.’ ये गाना 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा, जिसमें अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया नजर आएंगे.