बालोद: नेशनल हाईवे में पुरूर थानांतर्गत मरकाटोला घाट में रविवार शाम कार व ट्रक में हुए भीषण टक्कर के बाद सीमेंट से लदी ट्रक कार पर पलट गया। इससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। कार में दबे मृतकों को निकालने डेढ़ घंटे से अधिक समय लग गया। हादसे के बाद रायपुर जगदलपुर मार्ग में दो घंटे तक जाम लगा रहा। ट्रक चालक व कंडक्टर हादसे के बाद से फरार हैं।
जगदलपुर में श्रीराम फाइनेंस में पदस्थ लीगल हेड उत्कर्ष जोशी अपने परिवार के साथ कार से बिलासपुर से जगदलपुर जा रहे थे। रविवार शाम साढ़े पांच बजे मरकाटोला घाट में कार को ओवरटेक के दौरान सीमेंट पोल से लदा ट्रक कार के ऊपर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से कार बुरी तरह दब गई। इसमें बैठे सभी लोग फंस गए, जिससे सभी की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार में फंसे मृतकों को बाहर निकलवाया। कार में सवार मृतकों में सिर्फ एक उत्कर्ष जोशी की ही पहचान हो पाई है। उनके साथ कार में माता, पिता एनडी जोशी और छोटा भाई धनंजय जोशी भी मौजूद था।