Hindi newsRaipurदिल्लीराज्य

67 वी नेशनल शूटिंग के लिए 15 दिसम्बर से ट्रायल शुरू

रायपुर: दिल्ली व भोपाल में आयोजित 67 वी नेशनल चैंपियनशिप कम्पटीशन के लिए शूटर्स का ट्रायल सेशन छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा 15 से 18 दिसंबर तक शूटिंग रेंज माना में किया जा रहा हैं जिसमे छत्तीसगढ़ के शूटर्स के क़्वालीफाई स्कोर के साथ उनका टीम चयन किया जायेगा जो की सीधे दिल्ली व भोपाल में होने वाले नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे। बता दे इस ट्रायल टीम का चयन हर साल नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया NRAI को भेजा जाता हैं।

Trial for 67th National Shooting to begin on December 15
Trial for 67th National Shooting to begin on December 15

छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा चार दिवसीय इस ट्रायल में छत्तीसगढ़ के शूटर्स को आगे बढ़ने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही शूटर्स अपने ट्रायल से अपने शूटिंग के स्कोर से कंपीटिशन की बारीकियों को सिखने का भी मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button