Breaking NewsHindi newsRaipurअपराधछत्तीसगढ़राज्यविविध
सांसद संतोष पांडेय के घर में घुसा चोर, गार्ड ने दौड़ाया तो भागे उल्टे पांव…

कवर्धा/राजनांदगांव: राजनांदगांव लोकासभा से सांसद संतोष पांडेय के घर में बीती रात चोरी का प्रयास हुआ है। वहीं ड्यूटी पर तैनात जवान ने चोरों को पकड़ने की कोशिश किया, हालांकि चोर जवान को चकमा देकर फरार हो गया। मामला सिटी कोतवाली के शिवजी नगर का है।
जानकारी के मुताबिक थोड़ी दूर में चोर के साथी घात लगाए बैठे थे। ड्यूटी में तैनात जवान ने दौड़ाया तो चोर चोरी के सामानों को छोड़कर भागने लगे। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।