Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्य
PPS की टीम ने अमलीडीह स्थित अपना गार्डन में चलाया स्वच्छता अभियान…
रायपुर: पर्यावरण प्रेमी संगठन की टीम ने अमलीडीह स्थित अपना गार्डन में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री नानू ठाकुर जी, PPS के प्रांताध्यक्ष श्री आर डी दाहिया,जिला अध्यक्ष श्री बेद व्यास मिश्रा जी, कोषाध्यक्ष श्री आर आर वैष्णव जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, अपना गार्डन समिति, बापू की कुटिया के साथ पर्यावरण के प्रति सजग लोगो ने विशेष सहयोग किया.
आर डी दाहिया
प्रांताध्यक्ष
PPS पर्यावरण प्रेमी संगठन