Hindi newsRaipurएंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़राज्यशिक्षा
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से प्रारंभ…
बलरामपुर: प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बलरामपुर ने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 18 मार्च 2024 से तथा अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 तक निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार करने के लिए 19 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024 को रात्रि 12 बजे तक समय घोषित किया गया है। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 18 मई 2024 दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक दो घण्टे आयोजित की जाएगी। आवेदन पत्र भरने के लिए इच्छुक छात्र एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन का प्रयोग कर सकते हैं।