
शेपर्स मैनेजमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिल्प सरोवर मेला 19 अक्टूबर तक आयोजित है, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन दिवाली के पहले की गया है, 12 अक्टूबर, 2024 को मेले में माननीय अरूण साव, उपमुख्यमंत्री छ.ग. शासन , अतिथि के रूप् में पहुंचे, उन्होंने आयोजन को खूब पसंद किया एवं माननीय प्रधानमंत्री के संकल्प को दोहरते हुये स्वदेशी अपनाने हेतु लोगों को प्रेरित किया। इसके अलावा रायपुर एवं अन्य स्थानों के सोशल मिडिया इंप्यूऐशर को प्रतिक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया।
आयोजकों ने बताया कि मेले में 100 से अधिक स्टाल लगे है, महिला स्व सहायता समूहों, हेण्डलूम हैडीक्राप्ट आर्टिजन्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया गया है, इतने हाई प्रोफाईल कार्यक्रमों में लोकल महिला व्यवसायी का शामिल होने मुश्किल होता है और महिलाओं को ऐसा अवसर नहीं मिल पाता है। परंतु हमारी सोसायटी द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है, जिसमें 10 से 18 अगस्त के बीच स्थानिय महिलायें अपनी व्यवसायिक कुशलता का प्रदर्शन कर सकते है।