बदमाशों ने किया युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, वारदात CCTV कैमरे में कैद…
मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक ताजा मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। वहीं अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जौरा थाना इलाके के बनिया पाड़ा की है। जहां दुकान पर काम कर रहे युवक को दुकान से बाहर बुलाकर दिनदहाड़े बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घायल युवक का इलाज जौरा अस्पताल में किया जा रहा है।
डॉक्टर के अनुसार युवक की हालत अभी गंभीर है, उसे सीने में 10 से 12 टांके आए है। जिसके बाद युवक को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है। वहीं ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, इधर पीड़ित की पहचान 19 साल के पंकज मौर्य के रूप में हुई है। पंकज के भाई ने बताया कि पंकज पिता सिरनाम मौर्य निवासी बस स्टैंड के पास पंकज कपड़े की दुकान में काम कर रहा था। तभी अचानक 2 बदमाश मोटरसाइकिल से आए और काम कर रहे पंकज को दुकान से बाहर बुलाया। इसके बाद दोनों में बहसबाजी के साथ हातापाई हुई। मोटरसाइकिल पर बैठे युवक ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।