केंद्रीय विद्यालय संगठन: देश के सभी केंद्रीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. वहीं अप्रैल की पहली तारीख से केवीएस एडमिशन 2024-25 का प्रॉसेस शुरू हो जाएगा. केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 से 11 तक सभी में प्रवेश होंगे. हालांकि सबकी तारीखें अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. आपकी सहूलियत के लिए “केन्द्रीय विद्यालय संगठन” ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.
केवीएस 1 एडमिशन का फॉर्म-
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस एडमिशन 2024 का नोटिफिकेशन मार्च 2024 के अंत में जारी किया है. अब केवीएस क्लास 1 नामांकन का फॉर्म 1 अप्रैल 2024 को आएगा. ध्यान रखें कि केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 एडमिशन का फॉर्म ऑनलाइन मिलेगा. आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
केवीएस एडमिशन की जरूरी तारीखें-
- केवीएस 1 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल 2024, दिन के 10 बजे से
- केवीएस क्लास 1 फॉर्म लास्ट डेट 15 अप्रैल 2024, शाम 5 बजे तक
- केवीएस एडमिशन लिस्ट 1 (प्रोविजनल) 19 अप्रैल 2024
- प्रोविजनल लिस्ट 2 (अगर सीट खाली रहती है तो) 29 अप्रैल 2024
- प्रोविजनल लिस्ट 3 (सीट खाली होगी तो) 8 मई 2024
- केवीएस RTE एडमिशन (एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल के लिए क्लास 1 एडमिशन का दूसरा नोटिफिकेशन), अगर पर्याप्त आवेदन न मिले तो (ऑफलाइन) 7 मई को, रजिस्ट्रेशन 8 मई से 15 मई तक, लिस्ट और दाखिला 22 मई से 27 मई तक
- केंद्रीय विद्यालय क्लास 2 और अन्य कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन (ऑफलाइन) (वैकेंसी होने पर) 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक
- क्लास 2 व अन्य के लिए एडमिशन लिस्ट जारी होगी 15 अप्रैल
- कक्षा 2 और आगे के लिए प्रवेश 16 अप्रैल से 29 अप्रैल तक
- KV स्टूडेंट्स के लिए क्लास 11 में एडमिशन (रजिस्ट्रेशन) सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद
- केवी स्टूडेंट्स के लिए 11वीं में प्रवेश की सूची और दाखिला 10वीं रिजल्ट के 20 दिन बाद
- दूसरे स्कूलों के छात्रों के लिए केंद्रीय विद्यालय क्लास 11 में एडमिशन केवी स्टूडेंट्स क्लास 11 एडमिशन के बाद
- केवीएस क्लास 11 एडमिशन लास्ट डेट सीबीएसई 10th रिजल्ट की घोषणा के 30 दिन तक