CCL का 10वां सीजन 23 फरवरी से शुरू होगा, देखिये यहां प्रसारित होगा लाइव…
ये भारत का सबसे ज्यादा चर्चित और सर्वाधिक देखा जाने वाला एंटरटेनमेंट इवेंट बन गया है।

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग: 23 फरवरी 2024 से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का 10वां सीजन शुरू होने जा रहा है। CCL के 10वें सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग विशेष रूप से जियो सिनेमा पर होगा। इस खेल में फिल्म जगत के नामी सितारे खेलते नजर आएंगे। इस बार CCL चार सप्ताह से अधिक समय तक चलेगी। इसमें करीब 20 मनोरंजन मैच खेले जाएंगे। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी। इसके बाद से ये भारत का सबसे ज्यादा चर्चित और सर्वाधिक देखा जाने वाला एंटरटेनमेंट इवेंट बन गया है।
बता दें कि, CCL 2024 में हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित भारत के प्रमुख फिल्म उद्योगों का प्रतिनिधित्व करने वाली आठ टीमें शामिल हैं। CCL के 10वे सीजन में 200 से ज्यादा चर्चित फिल्मी हस्तियों को एक साथ देखा जाएगा। CCL को लेकर रितेश देशमुख ने कहा कि ‘CCL को लेकर मैं हमेशा से ही उत्सुक रहा हूं और, इससे जुड़ी कई सारे खूबसूरत यादे हैं। मुझे याद है, जब मेरी शादी हुई तो अगले दिन मैं अपनी टीम के लिए मैच खेल रहा था।’
ये फिल्मी सितारे लेंगे हिस्सा-
CCL से जुड़े दिग्गजों में मुंबई हीरोज के ब्रांड एंबेसडर सलमान खान, मुंबई हीरोज के कप्तान रितेश देशमुख, मुंबई हीरोज के मालिक सोहेल खान, तेलुगु वॉरियर्स के ब्रांड एंबेसडर वेंकटेश, तेलुगु वॉरियर्स के कप्तान अखिल अक्किनेनी शामिल हैं। इनके अलावा चेन्नई राइनोज के कप्तान आर्य, कर्नाटक बुलडोजर्स के कप्तान सुदीप, केरल स्ट्राइकर्स के सह-मालिक मोहनलाल, केरल स्ट्राइकर्स के कप्तान इंद्रजीत, भोजपुरी दबंग्स के कप्तान मनोज तिवारी, पंजाब दे शेर के कप्तान सोनू सूद और बंगाल टाइगर्स के मालिक बोनी कपूर शामिल होंगे।