रायपुर: पीएससी परीक्षा की गड़बड़ियों की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंपने के राज्य सरकार के फैसले पर प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। तक्षशिला लाईब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे श्री साय ने जब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से मुलाकात की ,तो परीक्षार्थी सुश्री खुशबू चौहान और सुश्री तान्या चंद्राकर ने सभी प्रतिभागियों की ओर से मुख्यमंत्री को पीएससी परीक्षा की सीबीआई जांच के लिए धन्यवाद दिया। जिसका उपस्थित अन्य प्रतिभागियों ने जोरदार तालियां बजाकर समर्थन किया।