कोरबा: एसपी ने एक आरक्षक पर रिश्वत का आरोप लगते हुए निलंबित कर दिया है। आरक्षक ने एक व्यक्ति से मामला रफा दफा करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। इसकी शिकायत पर कोरबा एसपी ने कटघोरा थाने में पदस्थ आरक्षक नंदलाल सारथी को निलंबित कर दिया।
मिली शिकायत के आधार पर जब मामले में एसपी ने जाँच की तो शिकायत की प्रथम दृष्टया सही पाई गई। जिसके कारण एसपी ने आरक्षक नंदलाल सारथी को निलंबित कर दिया है। एसपी के निर्णय से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।