सोनिया गांधी कल राजस्थान से नामांकन करेंगी दाखिल, राहुल गांधी भी होंगे मौजूद
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा जाएंगी. उनका राजस्थान से राज्यसभा जाना तय है. सोनिया गांधी बुधवार 14 फरवरी को नामांकन करने जा जाएंगी. इस दौरान राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनके साथ जाएंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश के विभिन्न राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव आयोजित किए जाएंगे। भाजपा समेत विभिन्न दलों ने इस चुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, इस चुनाव में सबसे बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया है कि कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी भी राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने जा रही हैं। सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सोनिया गांधी कल बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगी।
56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव
26 फरवरी को राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा। इन 56 सीटों में से 9 सीटें तो कांग्रेस पार्टी के खाते में जाने वाली है। भाजपा और टीएमसी ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से अबतक नामों का ऐलान नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की राज्य इकाईयों की तरफ से इस बार दबाव है कि उक्त राज्य के व्यक्ति को ही राज्यसभा भेजा जाए। पिछले राज्यसभा के चुनाव के दौरान महाराष्ट्र और राजस्थान में एक उम्मीदवार इन राज्यों से नहीं था।