
नई दिल्ली: एक ओर पूरे देश में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ों न्याय यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा असम में पहुंचते ही काफी बवाल भी देखने को मिला है।
हालांकि, केंद्रीय मंत्री और अमेठी सीट से सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की तुलना ‘बरसाती मेंढ़क’ से कर दी है अमेठी के दौरे पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी कीन्याय यात्रा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ये तंज कसते हुए कहा है कि जब बरसात आती है तो छोटे–छोटे मेंढक निकल आते हैं उसी तरह अब चुनाव आ रहा है तो लोग आयेंगे और जायेंगे। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहा है तो यह लोग आए हैं और उसके बाद चले जाएंगे।
जैसी मति है वैसा कर्म :स्मृति ईरानी-
भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए कहा कि आज राम भक्तों के लिए ऐतिहासिक दिन है।लगभग 500 साल तक राम भक्तों ने धैर्य दिखाया। जिन भक्तों ने धैर्य और मर्यादा का प्रमाण दिया मैं उनको प्रणाम करती हूं।उन्होंने कांग्रेस केप्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने पर कहा कि जिसकी जैसी मति है वैसा ही उसका कर्म।
धरने पर बैठे राहुल गांधी-
असम के नगांव जिले में स्थित वैष्णव संत शंकर देव के जन्मस्थान पर जाने के लिए राहुल गांधी वहां पहुंचे हुए थे।लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। मंदिर में नहीं जाने से नाराज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी धरने पर बैठ गए हैं।मंदिर में जाने से रोके जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए राहुल ने प्राधिकारियों से पूछा कि क्या अब यह प्रधानमंत्री मोदी तय करेंगे कि मंदिर में कौन जाएगा?