जब बात स्वास्थ्य की होती है तो हम हमेशा एक बेहतरीन अनुभवी विकल्प चाहते है।
आपकी इसी जरूरत को देखते हुए एस.एम.सी. सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल, रायपुर ने 2021 मे अंबिकापुर मे हृदय रोग के उपचार के लिए लाईफ लाईन हॉस्पिटल के साथ मिलकर कैथलैब शुरू किया, जिससे हृदयघात (Heart Attack) के मरीजो को जल्द से जल्द उपचार मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके, हृदयघात (Heart Attack) की अवस्था मे समय बहुत महत्वपूर्ण होता है।
एस.एम.सी. सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल, रायपुर की सबसे बड़ी और अनुभवी टीम है, हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सतीश सुर्यवंशी (हृदय रोग विशेषज्ञ) ने बताया की हम मरीजो के अच्छे उपचार के लिए वचनबद्ध है। इसके बाद उन्होने यह भी बताया की अब तक 200 से ज्यादा सफल एन्जीयोप्लास्टी अंबिकापुर में हो चुका है। उन्होने आगे बताया की किसी प्रकार के चिकित्सकीय ईलाज मे अनुभव बहुत जरूरी होता है। इसी कम मे आगे बड़ते हुए उन्होने बताया की उनके हॉस्पिटल का टैग लाईन भी है। जो यह है:-“हमारा अनुभव, आपका विश्वास” अपने हृदय को सुरक्षित महसुस कीजिए हमारे अनुभवी हाथों में.। ज्ञात हो डॉक्टर सतीश सूर्यवंशी, डॉक्टर एस एस मोहंती, और डॉ भरत अग्रवाल जैसे सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट अंबिकापुर में अपनी नियमित सेवाएँ दे रहे है ।