Breaking NewsHindi newsRaipurSportsएंटरटेनमेंटकैरियरखेलछत्तीसगढ़देशराज्यविविध
श्रीमंत झा ने इटली में सिल्वर मेडल जीत कर बढ़ाया छत्तीसगढ़का मान, CM साय ने दिया बधाई…
रायपुर: भिलाई निवासी श्रीमंत झा ने इटली में आयोजित पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत का मान बढ़ाया। श्रीमंत ने इस मेडल को देश के शहीद जवानों को समर्पित किया, जो उनके देश प्रेम को प्रदर्शित करता है। इस महती उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रीमंत जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।