छत्तीसगढ़

सीनियर आईपीएस स्वागत दास हो सकते हैं राज्य के नए डीजीपी…

भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर फेरबदल के बाद अब आईपीएस अफसरों के विभागों में बदलाव की बारी है

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल देखने को मिलने वाला है। भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर फेरबदल के बाद अब आईपीएस अफसरों के विभागों में बदलाव की बारी है। उल्लेखनीय है कि, मौजूदा डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 सितंबर 2024 तक है, मगर इस तरह की चर्चा चल रही है कि, सरकार डीजीपी को बदल सकती है। हालांकि, पिछले महीनेभर में कई नाम चर्चा में आए।

वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा 89 बैच के आईपीएस हैं। वे जब डीजीपी बनाए गए तब उनसे सीनियर छत्तीसगढ़ में 88 बैच के एकमात्र आईपीएस संजय पिल्ले थे। वहीं 87 बैच के स्वागत दास मिनिस्ट्री आफ होम में स्पेशल सेक्रेट्री रहे। इसी साल नवंबर में रिटायर होने जा रहे श्री दास पहले आईबी में थे। मगर एमएचए में अब उनकी कोई खास पोस्टिंग नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अमित शाह की टीम में लंबे समय से काम कर रहे छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस स्वागत दास राज्य के नए डीजीपी हो सकते हैं।

स्वागत दास को डीजीपी बनाने की खबर से छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारियों में निराशा की बात भी सामने आ रही है। स्वागत दास छत्तीसगढ़ बनने के बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से एक बार भी नहीं लौटे हैं। पिछले 23 सालों से जिन आईपीएस अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ को बनाने, संवारने, नक्सलवाद पर नकेल कसने के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगा दिया, उनको दरकिनार करके बाहरी व्यक्ति को डीजीपी बनाने से पूरी आईपीएस लॉबी स्तब्ध और निराश है। सबसे बड़ा झटका राजेश मिश्रा को लगा है। डीजीपी की रेस में उनका नाम नंबर एक पर था। नए नाम आने से सभी अचंभित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button