‘Second Dose’ का टीजर हुआ रिलीज, सिंगर ने अच्छे म्यूजिक की जताई उम्मीद…
बॉलीवुड: भारतीय सिंगर हनी सिंह के नए गाने ‘Second Dose’ का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस की उत्सुकता में बढ़ गई है. इस पर हनी सिंह ने एक अच्छे म्यूजिक अनुभव की उम्मीद जताई है.
बता दें कि गाने का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. फैंस इस गाने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस गाने का टाइटल ‘Second Dose’ है. इस गाने में हनी सिंह पहले गाने की तरह इस गाने में भी उर्वशी रौतेला साथ दिखाई देने वाले हैं. ‘लव डोज 2.0’ गाने को 15 मार्च को रिलीज किया जाएगा.
गाने के टीजर में दिखाए गए सीन और म्यूजिक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस गाने की उत्सुकता और बेताबी फैंस में देखने मिल रही है. गाना रिलीज होने पर हनी सिंह और उसके टीम को फैंस के उत्सुकता भरे प्रतिक्रियाएं मिलने की उम्मीद हैं.