जनजातीय समुदाय के घरों तक विज्ञान को पहुँचाना होगा : राज्यपाल श्री पटेल
भोपाल: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि रक्तजनित रोगों विशेष कर सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम के लिए व्यापक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनका अनुभव है कि आर्थिक रूप से गरीब और दूरस्थ अंचल में रहने वाले जनजातीय लोगों के लिए चिकित्सा केन्द्रों तक पहुँचना अपेक्षाकृत कठिन है। इसके लिए हमें चिन्हित समुदाय के घरों तक विज्ञान को पहुँचाना होगा। सर्वेक्षण, जाँच, जेनेटिक काउंसलिंग, स्वास्थ्य शिक्षा और जनजागृति के कार्यों को व्यापकता प्रदान करनी होगी।
राज्यपाल श्री पटेल भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में आयोजित हिमोग्लोबिनोपैथी की रोकथाम और प्रबंधन पर दो दिवसीय नैदानिक प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यशाला की स्मारिका का लोकार्पण किया। कार्यशाला का आयोजन भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के रक्ताधान विभाग द्वारा भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से किया गया है।