महादेव सट्टा ऐप मामले में सौरभ चंद्राकर का करीबी गिरफ्तार,महादेव ऐप से जुड़े तार
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर महादेव सट्टा मामला चर्चा में आ गया है। ED ने सट्टा मामले में कार्यवाही करते हुए नीतीश दीवान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।शुक्रवार को ED ने नीतीश दीवान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने नीतीश को 24 फरवरी तक ईडी रिमांड पर भेज दिया है। ईडी ने दीवान पर महादेव सट्टा ऐप के साथ एक ही पैनल में काम करने का आरोप लगाया है। नीतीश दीवान को महादेव सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर का बेहद करीबी बताया जा रहा है। अब ईडी नीतीश दीवान को कस्टडी में लेकर आगे की पूछताछ करेगी।
नीतीश दीवान छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर का रहने वाला है। नीतीश दीवान महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर के साथ ऐप के पैनल ऑपरेशन का काम करता था। नीतीश महादेव सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर का बेहद खास आदमी है। सूत्र बताते हैं कि दुबई की शाही शादी के अरेंजमेंट के पीछे नीतीश दीवान ही था। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है वह ईडी की पूछताछ के बाद सामने आ जाएगी।