खेल: अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। दोनों ने पिछले 14 महीनों में एक भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले थे। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से भारतीय सिलेक्टर्स इस फॉर्मेट में युवाओं को तरजीह दे रहे थे। लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में इन दिग्गजों की वापसी हो गई है। इससे ये संकेत मिल रहे की दोनों खिलाड़ियों का टी- 20 वर्ल्ड कप में खेलना तय है।
Leave a Reply