सड़क हादसा: देर रात घुमने निकले युवक-युवती को अज्ञात वाहन मारी टक्कर, मौके पर दोनों की मौत…
रायपुर: राजधानी रायपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक-युवती को जोरदार ठोकर मारी। घटना के बाद मौके पर ही युवक-युवती की मौत हो गई, ठोकर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार युवक-युवती दूर फेका गए। मामले में माना थाना कैंप में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।
रात करीब 1 बजे चार दोस्त अलग-अलग बाइक पर घूमने निकले थे। बाइक पर ये दोनों सवार थे, बाइक अमन तिवारी चला रहा था। वो कवर्धा का रहने वाला था, जो रायपुर की सॉफ्टवेयर कंपनी में फोटो एडिटिंग का काम करता था। बाइक में पीछे उसकी दोस्त आडिजा पोद्दार बैठी हुई थी। हादसे के बाद आडिजा की शव सड़क की एक तरफ तो अमन की शव दूसरी तरफ पड़ी थी।
हादसा इतना भयानक था कि युवक-युवती का सड़क पर गिरते ही सिर बुरी तरह फट गया। में जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय युवक ने हेलमेट भी पहना हुआ था। लेकिन तेज रफ्तार में हेलमेट भी युवक की जान नहीं बचा पाया।