Hindi newsकैरियरमध्य प्रदेशमध्यप्रदेशराज्यविविध
सड़क हादसा: डिवाइडर की रेलिंग से टकराई बाइक, छाती में रॉड घुसने से दो भाइयों की मौत…
मध्यप्रदेश: शिवपुरी जिले में डिवाइडर की रेलिंग से बाइक टकरा गई, जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई है। इस हादसे में दोनों भाई की छाती में लोहे की रॉड घुसने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो लोग घायल हो गये।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के बालाजी धाम मंदिर के सामने थीम रोड़ पर शुक्रवार की रात एक बाइक डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार दो ममेरे भाइयों की छाती में लोहे की रॉड घुस गई। जिससे दोनों ममेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य बाइक सवार घायल हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
बताया जा रहा है कि, चिटोरी गांव का रहने वाला पवन जाटव पुत्र घनश्याम शिवपुरी आया हुआ था। शुक्रवार की शाम चारों एक बाइक पर सवार होकर शहर में घूमने निकले थे। जहां शुक्रवार की रात चारों सड़क हादसे का शिकार हो गए।