राजस्थान: अलवर जिले के डींग में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार कार चालक की मौत हो गई। दरअसल, तेज़ रफ्तार कार चालक अलवर जालुकी से नगर डीग की ओर आ रही थीं तभी फ्रांसका गांव के पास कार चालक ने बाइक सवार दो लोगो को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर परिवहन बस से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार रोडवेज बस से भीषण टक्कर के बाद तेज रफ्तार कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
नगर जालुकी पुलिस ने घायल लोगों को नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कार चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।