सड़क हादसा: एक साथ उठी 3 अर्थियां, मचा कोहराम घर एवं गाँव में, अंतिम संस्कार में परिजनों सहित पूरा गाँव रोया…
खैरागढ़: खैरागढ़ से धमधा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गई। जहाँ एक साथ तीन लाशे बिछ गई. बता दे की, खैरागढ़ के जोरातराई में हुए सड़क हादसा से एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गयी है। घटना के बाद परिवार वालो का रो-रोकर बुराहाल हो गया है। आज जब बाईकटोरी में एक साथ तीन लोगो की चीता जली तो पूरा इलाका गमगीन हो गया।
जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में शिकार नवदम्पति जिसका हाल ही में 25 फरवरी को शादी हुआ था। जीवन का शुरुआत भी बराबर नहीं हुआ था। किसी काम को लेकर सुबह रविवार 17 मार्च को धमधा के पास अकोली गया हुआ था। कुछ समय रहने के बाद घर वापिस आ रहे थे. की अनियंत्रित दसचकिया से जा टकराया जिससे बाईकटोरी निवासी दौलत वर्मा उसकी पत्नी टकेश्वरी वर्मा, व लड़के का माँ छगन बाई की ऑन द स्पॉट मौत हो गई।
आज जब बाईकटोरी के मुक्तिधाम में लोगो का सैलाब उमड़ा तो सबके आंखे नम थी। गॉव के मुक्तिधाम में जब एक साथ तीन चीता जली तो सबके आंखे नम हो गई। पहली बार ऐसा दृश्य देखकर गॉव वालो सहित आसपास गॉव के लोग हतप्रभ रह गए, सभी ने एक स्वर में कहा की ऐसा मंजर किसी के यहाँ कभी देखने को न मिले।