Hindi newsकैरियरमध्य प्रदेशमध्यप्रदेशराज्यविविधस्वास्थ्य
सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, 3 तीन लोगों की मौके मौत…
मध्यप्रदेश: दमोह जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र के समीप यह हादसा हुआ है। ट्रक और दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार के शव के चिथड़े उड़ गए। शरीर के कई अंग सड़क पर ही बिखरे थे। पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरे शव को व्यवस्थित कर मृतकों की पहचान में जुटी है।