महादेव गेमिंग एप मामले में रवि उप्पल पर 35 हजार रुपये के इनाम, आरक्षक को सेवा से किया बर्खास्त
राजधानी में चर्चित महादेव गेमिंग एप्लिकेशन मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रवि उप्पल के सिर पर 35 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।(Mahadev Gaming App case)रवि उप्पल पर आरोप है कि उन्होंने महादेव गेमिंग एप के माध्यम से लोगों को ठगने का काम किया।बता दें कि मंगलवार को ही दुर्ग पुलिस ने सौरभ चंद्राकर पर 35 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
दुर्ग रेंज के आइजी राम गोपाल गर्ग ने कहा कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण के फरार आरोपित के संबंध में कोई भी व्यक्ति जानकारी देगा, गिरफ्तारी कराएगा या युक्तियुक्त सूचना देगा, जिससे प्रकरण के फरार आरोपित को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया जा सके।(Mahadev Gaming App case) उसे 25 हजार रुपये तक की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। फरार आरोपित को गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। वहीं एसपी ने भी 10 हजार रुपये नगद इनाम की घोषणा की गई है।
Read more : मध्य प्रदेश में जबलपुर महापौर ने थामा भाजपा का दामन, लोकसभा लड़ने की है तैयारी?
आनलाइन सट्टा महादेव एप मामले में फरार चल रहा आरक्षक क्रमांक 99 अर्जुन सिंह यादव को पुलिस की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर आरक्षक को पुलिस की सेवा से बर्खास्त करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी, जिसके आधार पर 27 फरवरी 2023 को दुर्ग आरआइ की तरफ से आरोप पत्र जारी किया गया था।
महादेव गेमिंग एप के माध्यम से हुए इस ठगी के मामले ने पुलिस विभाग की चिंताओं को बढ़ा दिया है। विभाग अब इस प्रकार के ऑनलाइन घोटालों के खिलाफ कठोर कदम उठा रहा है और लोगों को इस प्रकार के फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दे रहा है।