Hindi newsRaipurएंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़मनोरंजनराज्यविविध
‘रंग दे बिलासपुर’ का दूसरा सीजन 30 को, शेमलेश मानी औऱ जैनी के साथ थिरकेंगे बिलासपुरियन…
बिलासपुर: जिले में 24 मार्च को होने वाले ‘रंग दे बिलासपुर’ होली इवेंट को प्रशासन की अनुमति के कारण इस आयोजन को टाल दिया गया था। लेकिन अब यह आयोजन 30 मार्च को रंग पंचमी के दिन पुराने स्थान होटल इंटरसिटी में आयोजित होगा।
आयोजकों की टीम ने बताया कि यह कार्यक्रम 24 मार्च को होने वाला था, जिसकी अनुमति नही मिलने की वजह से इसे 30 मार्च को किया जिसकी टिकट ऑनलाइन पेटीएम इनसाइडर से किया जा सकता है। जो लोग पहले टिकट खरीद चुके है उनकी भी टिकट इस तिथि में वैध होगी।
इस आयोजन में म्यूजिक डांस मस्ती के साथ होली खेली जाएगी जहाँ शेमलेश मानी औऱ जैनी के साथ इस आयोजन का लुत्फ़ उठा सकते है बिलासपुरियन।