22 जनवरी को पूरी दिल्ली में निकालेंगे रामलला की शोभायात्रा, AAP का बड़ा फैसला
दिल्ली: सोमवार यानी 22 जनवरी को 2024 को जहां यूपी के अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर का उद्घाटन होगा, वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने रामलला की शोभायात्रा निकालने का फैसला लिया है. आप नेता के मुताबिक शोभायात्रा पूरी दिल्ली में निकाली जाएगी. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में भंडारे का भी आयोजन करेगी. शोभायात्रा और भंडारे में पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अहमियत को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार 20 जनवरी से तीन दिवसीय भव्य रामलीला का आयोजन भी शनिवार से जारी है. आज रामलीला देखने खुद दिल्ली के सीएम पहुंचेंगे. दिल्ली सरकार की ओर से रामलीला का आयोजन आईटीओ के पास स्थित प्यारेलाल ऑडिटोरियम में 22 जनवरी तक होगा. विशेष रामलीला सभी के लिए निःशुल्क है. श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा शाम 4 से 7 बजे तक तीन घंटे तक रामलीला का लाइव मंचन किया जाएगा.
शोभायात्रा के आयोजन पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है, ‘दिल्ली सरकार ने पहले ही कल आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है। मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आप और हमारे विधायक कल भंडारा, शोभायात्रा का आयोजन करेंगे’।