Ram Mandir Ayodhya: मंदिर परिसर में चली गोली, सुरक्षा में तैनात कमांडो हुए घायल…
अयोध्या: अयोध्या के राम मंदिर परिसर में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई है। यहां सुरक्षा में तैनात पीएसी के कमांडो को गोली लग गई। फिलहाल गंभीर रूप से घायल होने के कारण कमांडो को लखनऊ रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा में तैनात प्लाटून कमांडर खुद की एके-47 से गोली चलने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वह 32 बटालियन पीएसी का कमांडो अपना हथियार एके-47 साफ कर रहा था। उसी दौरान गलती से गोली चल गई, जो पीएसी जवान के सीने के आर-पार हो गई। घायल जवान को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, घायल पीएसी जवान का नाम राम प्रसाद है। वह श्री राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात थे, मंगलवार शाम अचानक उसको गोली लग गई। सीने में गोली लगने के बाद आनन-फानन में सहकर्मियों ने राम प्रसाद को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।