Hindi newsएंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़तकनीकीमनोरंजनराज्यविविध

आईटीबी बर्लिन में राजस्थान पर्यटन विभाग का पवेलियन बना सभी के आकर्षण का केंद्र…

जयपुर: आईटीबी बर्लिन में मंगलवार को राजस्थान पर्यटन विभाग का पवेलियन सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।
जर्मनी के बर्लिन शहर में सुसज्जित राजस्थान पर्यटन विभाग के पवेलियन का भारत के राजदूत श्री पी हरीश और पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव (आई.ए.एस.) श्री एम आर सिनेरेम ने राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ तथा निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा की उपस्थिति में उद्घाटन किया।
प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि राजस्थान पर्यटन द्वारा मंगलवार दोपहर को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रोड शो आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही वहां मौजूद विभिन्न टूर ऑपरेटर्स और मीडिया के समक्ष राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्तुतीकरण भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button